Tuesday 30 January 2018

Dollar Has Strong, gold Was Down


After several weeks the dollar has returned to strength, which is causing pressure on gold. At the moment, the gold on the comex is showing a weakness of 0.47 percent and below $ 1340. At the same time, silver is seen above $ 17 with a slight increase of 0.08 percent. Crude oil is also showing weakness in the international market and Nymax crude is trading around $ 65, while Brent Crude has slipped below $ 70 with a weakness of 0.3%.



Gold MCX (February futures): Buy - 29950, StopLoss - 29880, Target - 30080


Crude oil MCX (February futures): Buy - 4160, Stoplaus - 4130, Target - 422

Get 2 DAYS Free Trading Tips
#NSE #BSE #SENSEX #RudraInvestment
Give a Missed Call for Free Trial-9981111444
For Quick Free Trial– https://goo.gl/jUSFRq


Monday 29 January 2018

Gold Solidly continue, crude crosses 70 Dollar



Gold prices are continuing in the international market, and its value has been surpassed at 1350 on the comma. There is also a rise in crude oil. Crude oil prices have remained above $ 70 a barrel. It is the opinion of the experts that the rise in crude oil could spoil the mood of the Indian markets.

Rudra Investment Pvt .Ltd



Gold MCX: Buy - 30200, StopLoss - 30050, Target - 30450


Crude oil MCX: Buy - 4140, StopLoss - 4070, Target - 4250




Get 2 DAYS Free Trading Tips

Give a Missed Call for Free Trial-9981111444
For Quick Free Trial– https://goo.gl/jUSFRq



Saturday 27 January 2018

Where to Bid in Commodity Market Today



With the huge fall in the dollar, gold has gone up to the record level of 1.5 years in the global market. It is trading above $ 1360. Gold has risen about 5 percent this month. Silver is also above $ 17.5 and this is the upper level of the last 4 months. In fact, the dollar index has slipped to about 3.5 years at the lower level. In this, gold and silver prices have got support in the global market.

Meanwhile, crude oil has also gone up to 37 months. Brent is trading near $ 71. Crude prices got double support by falling reserves in the US. The price of NYMAX crude is also worth 66 dollars. However, the rupee has received strong support from the fall in the dollar and has gone past the last 10 days to the dollar against the dollar.


RUDRA Investment Pvt. Ltd



Silver MCX (March futures): 

                                     Buy - 39400, Target - 40200, Stop loss - 39100

Crude oil MCX:

                                       Buy - 4100, Target - 4190, Stop loss- 4070

Guar Seed NCDEX (February Futures): 
                                       
                                       Buy-4470,Target-4650,Stop loss-4440


Cotton MCX (February futures): 
                                 
                                       Sell - 20600, target - 20300, Stop loss-20720


Cumin NCDEX (February futures):

                                       Sell - 20600, Target - 20300,Stop loss- 20720


Get 2 Free Trading Tips
For Quick Free Trial– https://goo.gl/jUSFRq
Give a Missed Call for Free Trial-9981111444



Thursday 25 January 2018

Sensex closes 111 points down, close to Nifty 11070



Sen sex closes 111 points down, close to Nifty 11070

On the day of January expiry, there was pressure in the market. However, there was a Small recovery in the Sen sex and Nifty from the lower levels of the day. In today's trading, the Nifty had submerge to 11,009.2 while the Sen sex slipped to 35,823.35. In the end, the Nifty closed above 11,050 while the Sen-sex has managed to cross 36,000.

Mid-caps and small cap stocks are not available. The BSE Mid-Cap Index has closed 0.75 per cent down at 17,841 level. The Nifty Mid-100 index closed 0.8 percent down at 21,456 level. BSE's small cap index closed at a level of 19,342 with a weakness of 0.7 percent.

Selling in PSU banks, realty, IT, FMCG, auto, pharma, power, consumer durables and oil and gas stocks has been witnessed. Bank Nifty closed at a level of 27,446 with a gain of 0.2 per cent, while the Nifty's PSU Bank Index was down 5.25 per cent.

How is the market this week, the move of stocks


This week, the Sensex has gained 1.6% and the Nifty has gained 1.7%. Bank Nifty has sprung up to 2 per cent. The mid-cap index of Nifty has seen an increase of 0.7 percent.


Nifty's pharma index was down 1 per cent, 0.8 per cent in the FM CG index, 0.8 per cent in the media index, 1.3 per cent in the auto index and 1 per cent in the IT index. However, the metal index of the Nifty increased by 0.9 percent.


Get 2 Free Trading Tips
website:    www.rudrainvestment.com

Give a Missed Call for Free Trial   9981111444

Tuesday 23 January 2018

Jackpot Share : आपको बनाएगा मालामाल


आज का जैकपॉट शेयर : फोर्स मोटर्स

फोर्स मोटर्स, पुणे की इंटीग्रेटेड ऑटो कंपनी है। कंपनी इंजन, बॉडी, चेसी, गियर और एक्सेल खुद बनाती है। ट्रैवलर, ट्रैक्स, गोरखा, बलवान और ऑर्चर्ड कंपनी के ब्रांड्स हैं। कंपनी खाड़ी देश, अफ्रीका, अमेरिका और एशिया में एक्सपोर्ट भी करती है। वहीं हाईटेक बिजनेस के तहत फोर्स मोटर्स मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू के लिए इंजन के अलावा एक्सेल बनाने का काम करती है। मर्सिडीज के लिए अब तक 87,000 इंजन बना चुकी है। 2015 में बीएमडब्ल्यू से भारत की सभी कार और एसयूवी के इंजन बनाने का काम कर रही है।


फोर्स मोटर्स का पुणे आरएंडडी सेंटर देश का सबसे बेहतरीन सेंटर माना जाता है। फोर्स मोटर्स के पुणे आकुर्णी और चाकन में प्लांट हैं। मध्यप्रदेश के पीथमपुर और तमिलनाडु के चेन्नई में भी प्लांट है। कंपनी की ट्रैक्टर्स, ट्रैक्स और ट्रैवलर के नए लॉन्च करने की योजना है। फोर्स मोटर्स, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी अन्य कंपनियों से करार की तलाश में है। भारत में लग्जरी कार सेगमेंट में भारी ग्रोथ की उम्मीद है।


फोर्स मोटर्स का रॉल्स रॉयस पावर सिस्टम्स के साथ 51:49 का ज्वाइंट वेंचर भी है। ये ज्वाइंट वेंचर भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए इंजन बनाएगी। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में प्लांट में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। फोर्स मोटर्स की अगले 2 साल में विस्तार पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ट्रायल रन भी शुरू कर दिया है।





Get 2 Free Trading Tips
For Quick Free Trial– https://goo.gl/hU24Mv
Give a Missed Call for Free Trial -  9301113999
Visit Our Website: www.rudrainvestment.com

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में रहेगी हलचल





शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।


एचडीएफसी लाइफ
वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा 14.8 फीसदी बढ़कर 207.3 करोड़ रुपये रहा है।
सनटेक रियल्टी
फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ने सनटेक रियल्टी में 47 लाख शेयर 404.96 रुपये प्रति शेयर में खरीदे हैं।
आईएफसीआई 
आईएफसीआई में सरकार मार्च तक 100 करोड़ की पूंजी डाल सकती है।
सिप्ला
सिप्ला ने सिप्ला क्रोएशिया में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।

टाटा स्टील
टाटा स्टील राइट्स इश्यू के जरिए पेड अप शेयरों से 8000 रुपये जुटाएगी। पेड-अप शेयरों के लिए राइट्स इश्यू का भाव 510 रुपये तय किया गया है। पार्शियली पेड-अप शेयरों के लिए राइट्स इश्यू का भाव 615 रुपये तय किया गया है। राइट्स इश्यू 14 फरवरी को खुलकर 28 फरवरी को बंद होगा।
Get 2 Free Trading Tips
From the #Market #Expert
For Quick Free Trial– https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999



Monday 22 January 2018

बजट में कई आइटम्स पर बढ़ सकती है इंपोर्ट ड्यूटी


जीएसटी से होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार कई आइटम पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। बजट में इसका एलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पावर, केमिकल, कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़े आइटम के सस्ते इंपोर्ट पर सरकार की नजर है। इससे पावर, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टरों को फायदा हो सकता है। सस्ता इंपोर्ट रोकना भी सरकार का मकसद है।


इस योजना में बॉयलर, जेनरेटर, सोलर पावर इक्विपमेंट जैसे आइटम शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक फूड, प्लास्टिक जैसी इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के सस्ते इंपोर्ट पर शिकंजा मुमकिन है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एंटी डंपिंग ने भी कई केमिकल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। मेक इन इंडिया के तहत घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देना भी इसका एक मकसद है। बता दें कि मेक इन इंडिया में शामिल 25 सेक्टर में पावर औऱ केमिकल भी शामिल है।


From the #Market #Expert
For Quick Free Trial– https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999



Saturday 20 January 2018

यह निवेश रोज कराता है कमाई, जितना चाहें लगाएं पैसा








नई दिल्‍ली. लोग अपनी जरूरत के लिए निवेश करते हैं, लेकिन कई बार लोगों को पता ही नहीं होता है कि मार्केट में विकल्‍प कितनी तरह के मौजूद हैं। कई लोग चाहते हैं कि उनको अपने निवेश से साल में एक बार फायदा मिले, तो कोई चाहता है कि उनको हर माह निवेश पर फायदा मिले। लेकिन बाजार में ऐसे भी विकल्‍प मौजूद हैं जिनमें डेली फायदा लिया जा सकता है। 

 किन लोगों के लिए अच्‍छे रहते हैं यह प्‍लान 

फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने खर्च पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। इन लोगों के अकाउंट में जितने भी पैसे हों यह खर्च देते हैं। ऐसे लोगों के लिए म्‍युचुअल फंड के डेली डिविडेंड प्‍लान काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें निवेशक को रोज डिविडेंड के रूप में रिटर्न मिलता रहता है। यह फंड अपना लगभग सारा निवेश सरकारी और निजी कंपनियों की डेट स्‍कीम्‍स में करते हैं।
कैसे करें निवेश की प्‍लानिंग

यह फंड तभी फायदेमंद होते हैं जब इनमें बड़ा अमाउंट निवेश किया जाए। इसलिए अगर निवेशक चाहे तो शुरुआत में इन फंड के ग्रोथ आप्‍शन में थोड़ा-थोड़ा पैसा लगा सकता है। जब बड़ा फंड बन जाए तब इस ग्रोथ प्‍लान की जगह इसे डेली डिविडेंड प्‍लान में बदला जा सकता है। बड़ा फंड होने से रोज डिविडेंड के रूप में अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है।

Get 2 Free Trading Tips
#NSE #BSE #SENSEX #NIFTY #INDIA #INVEST #NEWS #FREECALL #INTRADAY #SEBI #INVESTMENT
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 930111399


Friday 19 January 2018

STOCK 20-20 (19 जनवरी)

दरअसल, हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप कमा सकते हैं मुनाफा। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। यानी 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह।


मद्रास फर्टिलाइजर :    खरीदें -45.45, लक्ष्य  53,    स्टॉपलॉस - 44
जुरी एग्रो :                        खरीदें  512,    लक्ष्य - 550 , स्टॉपलॉस - 500
यूनाइटेड ब्रेवरीज :     खरीदें - 1081,लक्ष्य -1125, स्टॉपलॉस -1070
हेल्थकेयर ग्लोबल :     खरीदें - 278,  लक्ष्य- 300,  स्टॉपलॉस - 275
बायोकॉनः -                       खरीदें539 , लक्ष्य - 560, स्टॉपलॉस - 532

स्टार सीमेंट :            खरीदें    134,   लक्ष्य 166,   स्टॉपलॉस-130




Get 2 Free Trading Tips
#NSE #BSE #SENSEX #NIFTY #INDIA #INVEST #NEWS #FREECALL #INTRADAY #SEBI #INVESTMENT

For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv

Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++




Thursday 18 January 2018

एशियाई बाजारों में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी 10840 के ऊपर


एशियाई बाजारों में तेजी, एसजीएक्स निफ्टी 10840 के ऊपर

एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 57 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 23,925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 148 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,132 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 36 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,841 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 0.25 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 50 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11,055 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।


Get 2 Free Trading Tips
From the #Market #Expert
For Quick Free Trial– https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999                                      





Top Intra-Day Tips for Thursday's Business, Trade In These Stocks

       

Top Intra-Day Tips for Thursday's Business, Trade In These Stocks

New Delhi. For the fourth trading day of the week Thursday, the market expert has advised to invest in AXIS Bank, Titan and Dish TV. You can invest on the basis of the strategy given below.

AXIS Bank
Stop loss - 570
Target - 600

Titan
Target - 920
Stop loss - 880

Dish tv
Target - 80
Stop loss - 71

Top Intra-Day Tips


Jet airways
Target- 829, 835 and 842-45
Stop loss-805

Get 2 Free Trading Tips

For Quick Free Trial– https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999


Wednesday 17 January 2018

शेल कंपनियों पर सरकार का बड़ा एक्शन


                                   
शेल कंपनियों पर सरकार का बड़ा एक्शन


मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग की कमर तोड़ने के लिए मोदी सरकार लगातार एक्शन में है। 1 लाख 20 हजार नई शेल कंपनियां चिन्हित की गई हैं। 31 दिसंबर की रिव्यू बैठक में पाया गया कि 1 लाख से ज्यादा कंपनियां रिटर्न फाइल नहीं कर रही हैं। ऐसी कंपनियों की पहचान शेल कंपनी के तौर पर की गई है। इसके पहले 2.25 लाख शेल कंपनियों पर एक्शन हो चुका है। कॉरपोरेट अफेयर मिनिस्टर पीपी चौधरी का कहना है कि ब्लैक मनी के खिलाफ मुहिम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स 2 लाख 26 हजार से ज्यादा शेल कंपनियों पर एक्शन ले चुकी है। दरअसल मंत्रालय ने 31 दिसंबर को अपने अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। जिसमें इन कंपनियों पर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई थी।

                                     https://goo.gl/hU24Mv


SELL ABAN CASH BELOW 250.50 TARGET 248-243 STOPLOSS 254.50 
                




Get 2 Free Trading Tips
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999 

बजट से पहले कल जीएसटी काउंसिल अहम बैठक

                                                                                 



बजट से पहले जीएसटी काउंसिल कल अहम बैठक करने वाली है। बैठक में सिंचाई की मशीन और ईकॉमर्स की सेवाओं सहित, करीब 70 आइटम पर जीएसटी दरें घटाने पर विचार हो सकता है। इस मीटिंग में रिटर्न फाइल करने के नियमों को आसान किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा सिंचाई की मशीनों पर दरें 5 फीसदी होने के आसार हैं। खेती में इस्तेमाल होने वाली दूसरे मशीनों पर भी दरें कम हो सकती हैं। वहीं, बायोडीजल बसों पर दरें 28 फीसदी से घटाई जा सकती हैं। इस बैठक में जॉब वर्क पर जीएसटी की मौजूदा दरों की समीक्षा हो सकती है और ई -प्लेटफॉर्म से कारपेंटर, प्लंबर, हाउस कीपिंग की सेवाएं देने वालों को  राहत मिल सकती है।


Get 2 Free Trading Tips
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999 

Tuesday 16 January 2018

निफ्टी में 10800 का स्तर संभव


                                                                                    

निफ्टी में 10800 का स्तर संभव

निफ्टी में 10700 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है, जबकि बैंक निफ्टी के लिए 26000 पर मजबूत सपोर्ट है। निफ्टी के लिए 10700-10800 की ट्रेडिंग रेंज नजर आ रही है। बैंक निफ्टी के लिए 25900-26200 की ट्रेडिंग रेंज नजर आ रही है।

अनिल सिंघवी के मुताबिक निफ्टी में खरीदारी करने की सलाह होगी। निफ्टी में खरीदारी के लिए 10700 का स्टॉपलॉस लगाएं। निफ्टी में 10775-10800 का स्तर देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी में 25900 का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें और लक्ष्य 26200-26300 का होगा। अनिल सिंघवी का जेम्स एंड ज्वेलरी और आईटी शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया है।


#NSE #BSE #SENSEX #NIFTY #INDIA #INVEST #NEWS #FREECALL #INTRADAY #SEBI #INVESTMENT
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999

                                                                      

बंगाल में कारोबार के लिए माहौल बेहतर: मुकेश अंबानी



                                                   

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में बोलते हुए आज मुकेश अंबानी ने कहा कि कारोबार आसान करने के मामले में बंगाल सबसे आगे है। इसके लिए बंगाल की मुख्यमंत्री बधाई की पात्र हैं। वेस्ट बंगाल आज बेस्ट बंगाल बन गया है। बंगाल में इंडस्ट्री के लिए माहौल बेहतर हुआ है और बंगाल में आर्थिक सुस्ती का दौर खत्म हुआ है।  2 साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बंगाल में 15000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगले तीन साल में 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश और करने की योजना है। कंपनी ने राज्य में 2 साल में तीन गुना रोजगार के मौके दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज आगे भी बंगाल में निवेश जारी रखेगी। बंगाल में जियो के 1.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ही सज्जन जिंदल ने बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप राज्य में स्टील, पावर जैसे सेक्टर में निवेश करेगा।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में उदय कोटक ने कहा कि जो भी पैसा बंगाल की जनता बैंक में लगाएगी उसे बैंक लोन और निवेश के तहत बंगाल में लगाएंगे।



Get 2 Free Trading Tips
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999   





भारत- इजरायल ने लिखी दोस्ती की नई इबारत


                                                                  

भारत- इजरायल ने लिखी दोस्ती की नई इबारत


भारत और इजरायल के बीच रिश्तों की डोर और मजबूत होगी। डिफेंस, ऑयल एंड गैस, साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में दोनों देशों में सहयोग बढ़ाने के लिए 9 समझौतों पर दस्तखत हुए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में इजरायल भारत को सहयोग करेगा। एंटी टैंक मिसाइल पर डील हुई है तो पाकिस्तान सीमा पर चौकसी मजबूत करने में इजरायल से मदद मिलेगी। खतरे से अलर्ट करने वाला अवाक्स सिस्टम पर डील हुई है तो खेती की तकनीक में क्रांति लाने के लिए समझौता हुआ है। दोनों देशों के बीच खारे पानी को साफ करने की तकनीक पर भी डील हुई है।

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, इजरायल के साथ रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने भारत में शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया कहा और पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता बताया। 


Get 2 Free Trading Tips
#NSE #BSE #SENSEX #NIFTY #INDIA #INVEST #NEWS 

#FREECALL #INTRADAY #SEBI #INVESTMENT
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999

Friday 12 January 2018

सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद, रियल्टी शेयर्स में हुई खरीदारी


                                                                           


रियल्टी शेयर्स में खरीदारी (Click Here)
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो मेटल को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (0.17 फीसद), ऑटो (0.12 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसद), एफएमसीजी (0.36 फीसद), आईटी (0.40 फीसद) और फार्मा (0.25 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

Get 2 Free Trading Tips
From the Market Expert
NSE BSE SENSEX NIFTY INDIA NEWS FREECALL INTRADAY SEBI INVESTMENT
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999

Thursday 11 January 2018

बजट 2018 : GDP को बूस्ट देने के लिए इकोनॉमिस्ट्स से मंथन करेंगे मोदी, आज होगी मीटिंग




नई दिल्‍ली. बजट से तीन हफ्ते पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश की इकोनॉमी की नब्‍ज टटोलने के लिए दिग्‍गज इकोनॉमिस्‍ट और सेक्‍टोरल एक्‍सपर्ट्स के साथ बैठक करने जा रहे हैं। 10 जनवरी को होने वाली इस बैठक में इकोनॉमी को बूस्ट देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। India Union budget 2018 अगले महीने 1 फरवरी को पेश होगा।




Get 2 Free Trading Tips
From the #Market #Expert
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999 

Commodity Tips.





  #MCX  : #METALS #LEVEL-
                  #COPPER R1-460.80, R2-464.60, R3-467.70, S1- 453.90,S2-450.80, S3-447.05,
                 #NICKEL R1-835.70, R2-852.30, R3-866.80, S1-804.60, S2-790.10,S3-773.50.

#MCX:  #ENERGY LEVEL-
               #CRUDEOIL R1-4058, R2-4080, R3-4101, S1-4015, S2- 3994, S3-3972,
               #NG R1-189.90, R2-194.40, R3-197.50, S1-182.30, S2-179.20, S3-174.70,

Get 2 Free Trading Tips
From the #Market #Expert
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999