Tuesday 16 January 2018

बंगाल में कारोबार के लिए माहौल बेहतर: मुकेश अंबानी



                                                   

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में बोलते हुए आज मुकेश अंबानी ने कहा कि कारोबार आसान करने के मामले में बंगाल सबसे आगे है। इसके लिए बंगाल की मुख्यमंत्री बधाई की पात्र हैं। वेस्ट बंगाल आज बेस्ट बंगाल बन गया है। बंगाल में इंडस्ट्री के लिए माहौल बेहतर हुआ है और बंगाल में आर्थिक सुस्ती का दौर खत्म हुआ है।  2 साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बंगाल में 15000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगले तीन साल में 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश और करने की योजना है। कंपनी ने राज्य में 2 साल में तीन गुना रोजगार के मौके दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज आगे भी बंगाल में निवेश जारी रखेगी। बंगाल में जियो के 1.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ही सज्जन जिंदल ने बंगाल में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप राज्य में स्टील, पावर जैसे सेक्टर में निवेश करेगा।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में उदय कोटक ने कहा कि जो भी पैसा बंगाल की जनता बैंक में लगाएगी उसे बैंक लोन और निवेश के तहत बंगाल में लगाएंगे।



Get 2 Free Trading Tips
For Quick Free Trial – https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999   





No comments:

Post a Comment