Monday 22 January 2018

बजट में कई आइटम्स पर बढ़ सकती है इंपोर्ट ड्यूटी


जीएसटी से होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार कई आइटम पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। बजट में इसका एलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक पावर, केमिकल, कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़े आइटम के सस्ते इंपोर्ट पर सरकार की नजर है। इससे पावर, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टरों को फायदा हो सकता है। सस्ता इंपोर्ट रोकना भी सरकार का मकसद है।


इस योजना में बॉयलर, जेनरेटर, सोलर पावर इक्विपमेंट जैसे आइटम शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक फूड, प्लास्टिक जैसी इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के सस्ते इंपोर्ट पर शिकंजा मुमकिन है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एंटी डंपिंग ने भी कई केमिकल पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। मेक इन इंडिया के तहत घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देना भी इसका एक मकसद है। बता दें कि मेक इन इंडिया में शामिल 25 सेक्टर में पावर औऱ केमिकल भी शामिल है।


From the #Market #Expert
For Quick Free Trial– https://goo.gl/hU24Mv
Get Free Trial On WhatsApp:- 9301113999



No comments:

Post a Comment